बस्ती जिले में वक्फ कानून की आड़ में सम्पतियों पर अवैध कब्जे के षड्यंत्र का आरोप, हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 बस्ती जिले में वक्फ कानून की आड़ में सम्पतियों पर अवैध कब्जे के षड्यंत्र का आरोप, हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने वक्फ बिल और उससे जुड़ी विवादित संपत्तियों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून की आड़ में षड्यंत्रपूर्वक शहर की प्रमुख हिंदू संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।


ज्ञापन में त्रिपाठी चित्र मंदिर, सुंदर टॉकीज और जिला अस्पताल परिसर में बनी मजारों का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया गया कि जहां कोई फकीर या मौलवी रहा ही नहीं, वहां मजार कैसे बन गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजनाबद्ध रूप से भविष्य में वक्फ संपत्ति घोषित कर कब्जे का प्रयास है। इसके अतिरिक्त अमहट घाट के पास नदी क्षेत्र में तेजी से हो रहे निर्माण को भी चिन्हित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से इन अवैध और षड्यंत्रकारी गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।

ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश मंत्री अरुण भारती ने कहा कि बस्ती जनपद की बेस कीमती हिंदू संपत्तियों पर मजार बनाकर उर्स के मेले लगाए जा रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निकट भविष्य में योजना बनाकर इसे वफ्फ संपत्ति घोषित कराने का प्रयास किया जा सकता है, जिसको लेकर हम सभी ने आज जिलाधिकारी से जांच कर कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, संजय मद्धेशिया, धीरेंद्र कुमार पाण्डेय लल्लू, निवर्तमान जिला महामंत्री विनय सिंह शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.