पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च
यूपी, बस्ती। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार शाम को नगर पंचायत कप्तानगंज में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। लोगों ने सरकार से आतंक के पर्याय और उनके आकाओं को सबक सीखने की अपील की। कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, सूर्य कुमार शुक्ला, शेष नारायण गुप्ता, सतीश सोनकर,सौरभ गुप्ता,अदालत प्रसाद गुप्ता, भागवत बरनवाल,कृपा शंकर त्रिपाठी,शिवपूजन राजभर,दुर्गा प्रसाद राजभर, बसंत लाल राजभर के नेतृत्व में निकाली गई।
कैंडल मार्च में कप्तानगंज के मण्डल अध्यक्ष गौरवमणि त्रिपाठी, मोहन मोदनवाल,सुनील विश्वकर्मा, डॉ0 सुभाष पांडेय,सचिन कसौधन,प्रेम अग्रहरि,विशाल गुप्ता, संदीप, रजत कसौधन, सर्वेश कसौधन,रत्नेश कसौधन, संजय विश्वकर्मा,आशीष, विशाल सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।