श्री देवधर द्विवेदी राजकुमारी देवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
(आनन्द धर द्विवेदी)
बस्ती। दुबौलिया ब्लाक के श्री देवधर द्विवेदी राजकुमारी देवी इंटर कॉलेज, चुइलबाबू तुर्कीपुर में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप मिश्रा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन, ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक देव धर द्विवेदी, प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी, शैलेन्द्र धर द्विवेदी सहित विशिष्ट अतिथि शिवेन्द्र मिश्रा भोलू, विकास मिश्रा, सुप्रिया शुक्ला, जागृति, मनीषा सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर शिक्षा के प्रति प्रेरित करना रहा।