धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती,बजरंग बली की मूर्ति की हुई स्थापना
संवाददाता:आनंद् धर द्विवेदी
यूपी, बस्ती। जिले के दुबौलिया विकासखंड के खुशहालगंज में हनुमान जयंती भव्य तरीके से मनाई गई, जहां सभी ग्राम वासियों ने मिलकर नवनिर्मित हनुमान जी के मंदिर में भव्य शोभा यात्रा के साथ, हनुमान जी के मूर्ति का स्थापना कराया। शोभा यात्रा ग्राम अमानीगंज से लेकर दुबौलिया बाजार खुशहालगंज होते हुए अमानीगंज शिव मंदिर पर पहुंची।
इस मौके पर,बलवंत सिंह उर्फ सोनू , सुनील विश्वकर्मा, राम दयाल, धर्मेंद्र चौधरी,, श्री राम विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता उर्फ बबलू, विजय प्रकाश सिंह,,जंग बहादुर सिंह , राहुल सिंह,शालू सिंह, विनोद यादव , हनुमान प्रसाद उर्फ कल्लू , विश्वनाथ , पवन सिंह, विजय शंकर सिंह प्रधान ,जीत बहादुर सिंह, सनी सिंह, अमर बहादुर सिंह,राधे सेठ ,अयोध्या प्रसाद गुप्ता एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।