चोरी का खुलासा: परसरामपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी गया पूरा सामान बरामद
बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है।
घटना दिनांक 27 मार्च 2025 की रात की है, जब प्राथमिक विद्यालय मेढ़ईया शुक्ल के किचन व ऑफिस का ताला व सिटकनी काटकर चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना परसरामपुर पर मु.अ.सं. 102/2025 धारा 305-A बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 09 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 05:15 बजे बैरागपुर मोड़ के पास से अभियुक्त नीरज वर्मा पुत्र राम रतन वर्मा (उम्र 20 वर्ष) एवं सनी कनौजिया पुत्र राजाराम (उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी देवकली रानी, थाना छावनी, जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया एक कुकर, एक पंखा, एक साउंड सिस्टम, एक गैस चूल्हा तथा एक टुल्लू पंप बरामद किया। गिरफ्तारी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. केशव बिहारी, उ.नि. अशोक सिंह, का. शिल्लू जायसवाल व का. अभिषेक सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।