धूमधाम से मनाया गया बीआरएस एकेडमी का वार्षिकोत्सव
बस्ती। कप्तानगंज के गढ़ा गौतम स्थित बीआरएस एकेडमी में सोमवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कविंद्र चौधरी अतुल ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, दीप योग, दहेज हत्या पर नाटक, बिरहा, कैसेट डांस, राजा हरिश्चंद्र नाटक और देशभक्ति नाटक जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंधक रणधीर सिंह ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधानाचार्य साक्षी सिंह, डायरेक्टर प्रखर सिंह, बबीता सिंह, रणजीत सिंह, संध्या दुबे, प्राची दुबे, रजनी यादव, संगम, सोनाली, निशा, सुहानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।