संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के शांति इंडियन गैस एजेंसी के पास एक गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह नग्न अवस्था में था, जिससे हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस उलझन में है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।