कार की टक्कर से शिक्षक गंभीर रूप से घायल, 108 एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया

 कार की टक्कर से शिक्षक गंभीर रूप से घायल, 108 एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया



बस्ती। देर रात पिपरा गौतम इंटर कॉलेज में अध्यापक प्रताप सिंह (48) पुत्र श्यामलाल, होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। मूड़ घाट, धर्म कांटा, नेशनल हाईवे बस्ती के पास अचानक पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


मौके पर मौजूद दिवाकर नामक व्यक्ति ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पायलट घनश्याम वर्मा और ईएमटी रंजीत कुमार एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार देते हुए एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया।

रास्ते में उनकी हालत बिगड़ने पर कंट्रोल रूम में मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर से परामर्श लिया गया, जिसके निर्देश पर जरूरी दवाएं दी गईं और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का उपयोग किया गया। तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस सेवा ने प्रताप सिंह को सुरक्षित जिला अस्पताल, बस्ती पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.