शिक्षामित्र संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा का निधन, शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र के निधन से पूरे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है।
बस्ती जिले के महाराजगंज कस्बे के निकट फरेंदा जागीर नरायनपुर निवासी रमेश मिश्रा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे परिवार के लोगों ने विभिन्न बड़े अस्पतालों में दिल्ली लखनऊ गोरखपुर आदि स्थानों पर उनका इलाज कराया लेकिन गंभीर बीमारी से ग्रसित श्री मिश्र को परिवार के लोग बचा नहीं पाए,बुधवार को इलाज के दौरान बाबा गोरखनाथ अस्पताल गोरखपुर में उनका निधन हो गया।
निधन की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारियो एवं शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
बस्ती जनपद के उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह,बालकृष्ण ओझा,दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी सहित शिक्षामित्र संगठन के वीरेंद्र शुक्ला, प्रवीण श्रीवास्तव, गिरजेश दुबे, आनंद दुबे, राम पराग, याद राम चौधरी, हनुमान प्रसाद यादव, सरवन यादव सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।