मछुआ समाज अब सिर्फ़ वोट नहीं, विकास की दिशा तय करेगा – डॉ. संजय कुमार निषाद

मछुआ समाज अब सिर्फ़ वोट नहीं, विकास की दिशा तय करेगा – डॉ. संजय कुमार निषाद

बस्ती। अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित ऐतिहासिक मत्स्यपालक मेला में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने मछुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज अब सिर्फ़ गिनती में नहीं, नीति निर्धारण में अपनी भूमिका दर्ज करेगा। डॉ. निषाद ने कहा कि “निषाद पार्टी की स्थापना कोई संयोग नहीं, बल्कि सदियों से वंचित मछुआ समाज के संघर्ष की परिणति है।” उन्होंने कहा कि आज एनडीए की सरकार केंद्र व राज्य दोनों में समाज को सिर्फ़ गरीब नहीं, सम्मानित नागरिक के रूप में देख रही है।


उन्होंने कहा, “निषाद पार्टी की स्थापना एक आंदोलन थी — उन समुदायों के हक़ के लिए जिन्हें दशकों तक केवल वोट बैंक समझा गया। अब मछुआ समाज को आरक्षण, सुरक्षा और सम्मान तीनों एक साथ मिलने चाहिए।”

नीतियों से ज़मीन पर बदलाव: सरकारी योजनाओं के ज़रिए बदलाव की रेखा खिंच चुकी है:

डॉ. संजय कुमार निषाद ने विस्तार से बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर मछुआ समाज के जीवन में वास्तविक बदलाव ला रही हैं:

 • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना: नाव, जाल, कोल्ड स्टोरेज, और मत्स्य परिवहन के लिए आर्थिक सहायता।

 • मुख्यमंत्री मत्स्य योजना: बीज, आहार, उपकरणों के लिए 40–60% तक सब्सिडी।

 • जीवित मत्स्य परिवहन अनुदान योजना: ताकि ताज़ी मछली बाज़ार में समय पर पहुंचे और लाभ मिले।

 • ब्याज मुक्त ऋण योजना: जिससे मछुआरे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें।

 • दुर्घटना बीमा योजना: मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में ₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता।

 • किसान क्रेडिट कार्ड और निषाद राज बोट योजना जैसी योजनाएं समाज के आर्थिक उत्थान की रीढ़ बन रही हैं।


जातीय जनगणना और अनुसूचित जाति का संवैधानिक अधिकार:

डॉ. निषाद ने कहा, “जातीय जनगणना सिर्फ़ आंकड़ों की बात नहीं, यह हक़ और प्रतिनिधित्व की बात है। जब तक मछुआ समाज की वास्तविक जनसंख्या की गणना नहीं होगी, तब तक हमें योजनाओं में हमारा हक़ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि मछुआ समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति की सूची में परिभाषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उन्हें शिक्षा, नौकरी और विकास के अवसर मिल सकें।

” साथ ही उन्होंने संविधान में सूचीबद्ध अनुसूचित जाति मझवार, तुरैहा, तारमाली पासी की सभी 17 मछुआ उपजातियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण संवैधानिक तथ्यों का उल्लेख किया:

 • 1961 की जनगणना मैन्युअल (उत्तर प्रदेश) और हालिया उत्तराखंड में शिल्पकार जाति नहीं जातियों का समूह है के शासनादेश के अनुसार ये जातियाँ अनुसूचित जाति के योग्य हैं।

 • उत्तर प्रदेश में भी ‘जातियों का समूह’ मानते हुए सभी 17 मछुआ उपजातियों को SC प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए।

 • 31 दिसंबर 2016 की राज्यपाल अधिसूचना के अनुसार, इन उपजातियों को OBC से हटाकर SC श्रेणी में जोड़ा जाना चाहिए।

 • मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर अनुसूचित जाति कोटा में वृद्धि होनी चाहिए — 27% में से 9% हटाकर 23% SC को दिया जाए।

कुछ अधिकारी और सपा-बसपा के एजेंट, मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं:

डॉ. निषाद ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रदेश में कुछ अधिकारी और समाजवादी एजेंडे पर काम करने वाले नेता मछुआ समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री की “विकास पुरुष” छवि को धूमिल करना चाहते हैं। “ये वे लोग हैं जो न तो मछुआ समाज के आरक्षण से जुड़े संवैधानिक तथ्यों की परवाह करते हैं, न ही इस समाज की शिक्षा, नौकरी, और बहन-बेटियों की सुरक्षा की।”

योगी सरकार की संवेदनशीलता और मछुआ समाज का संकल्प:

डॉ. निषाद ने याद दिलाया कि कैसे मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वयं 7 जून 2015 के रेल आंदोलन के समय मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे को गंभीरता से लिया था और सदन में कई बार इस पर जोरदार तरीके से आवाज़ उठाई। “यह वही समाज है जिसने भगवान राम को गंगा पार उतारा था, मुगलों और अंग्रेजों से लड़ा था। अब इसे विकास की मुख्यधारा में लाना केवल सरकार का दायित्व नहीं, नैतिक कर्तव्य है।”

पूर्ववर्ती सरकार पर हमला

डॉ निषाद ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने मछुआ समाज को केवल सिर्फ़ वोट बैंक समझने का काम किया, कभी बाय

 • एनडीए सरकार ने समाज को योजनाओं, सम्मान और पहचान से जोड़ा

 • जातीय जनगणना और SC सूची में गड़ना की मांग अब आंदोलन बन चुकी है

 • निषाद पार्टी समाज के सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक अधिकारों की प्रहरी है

प्रमुख माँगें:

 • मझवार, तुरैहा, तारमाली, पासी सहित 17 उपजातियों को SC प्रमाण पत्र तत्काल जारी हो।

 • ओबीसी सूची से नाम हटाकर अनुसूचित जाति में सम्मिलित है गिनती कराने का आदेश जारी किया जाए।

 • केंद्रीय RGIs द्वारा स्पष्ट स्पष्टीकरण के बाद भी रोक लगाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हो।

 • भाजपा के “मछुआ विजन डॉक्युमेंट” को नीति के रूप में लागू किया जाए।

 • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला (किसी भी वर्ग) को 60 प्रतिशत व सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है। देश में अधिकतर राज्यों में मछुआ समाज को अनुसूचित में होने का लाभ मिलता है, जबकि उत्तरप्रदेश में 40 प्रतिशत अनुदान मिलता है, जिससे मछुआ समाज अपने आप को उपेक्षाकृत महसूस करता है। इस विसंगति को दूर किया जाना चाहिए।

“यह सिर्फ़ कार्यक्रम नहीं, सामाजिक क्रांति का पड़ाव है। हम मछुआ समाज को संविधान में दर्ज करवा कर, उसकी ताकत का एहसास दिलाकर रहेंगे।” हमारी मेहनत को अब पहचान मिल रही है। लेकिन यह यात्रा अभी अधूरी है। यह समय कार्यक्रम का नहीं, एक नए सामाजिक आंदोलन का है।” उन्होंने कहा कि यह समाज अब सिर्फ़ वोट नहीं देगा, अब नेतृत्व करेगा, नीति बनाएगा और अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.