न्यायमूर्ति राजेश टंडन को राज्यपाल ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में किए गए नामित

न्यायमूर्ति राजेश टंडन को राज्यपाल ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में किए गए नामित

(डेस्क)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति की ओर से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् में न्यायमूर्ति राजेश टंडन (सेवानिवृत्त), पूर्व न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय को दो वर्षों के लिए सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. कुलदीप मिश्रा ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति टंडन उत्तराखंड विधिक आयोग के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वे वर्तमान में दिल्ली जल आयोग के अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट जज कमेटी के उपाध्यक्ष, उत्तराखंड उच्च न्यायालय लोक अदालत के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

उनके नामित किए जाने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश टीम ने हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. कुलदीप मिश्रा (राष्ट्रीय चेयरमैन), मंडल अध्यक्ष दीपक पांडे, मंडल सचिव सज्जन यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला सचिव वसीम, संतोष जायसवाल, जमुना यादव, विश्वनाथ पांडे (मंडल प्रभारी), उमेश दुबे, सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक, आनंदधर द्विवेदी (जिला सचिव) सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.