गांव में चौपाल लगाकर पुलिस ने चोरी की अफवाह,द्रोन की भ्रामक सूचना के प्रति लोगों को किया जागरूक

चोरी की अफवाह में विक्षिप्त लोगों को मारे पीटे नहीं,पूछताछ के बाद पुलिस को दे सूचना: सीओ 

गांव में चौपाल लगाकर पुलिस ने चोरी की अफवाह,द्रोन की भ्रामक सूचना के प्रति लोगों को किया जागरूक 






यूपी,बस्ती। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगार में थाना प्रभारी कप्तानगंज आलोक कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में चोरी की अफवाह, ड्रोन उड़ने की भ्रामक सूचना सहित साइबर क्राइम के बारे में उपस्थित आम जनमानस को जागरूक किया गया,साथ ही लोगों को रात में टोली बनाकर सुरक्षा की दृष्टि से गांव की गलियों में भ्रमण करते रहने के लिए पुलिस द्वारा अपील किया गया।

इस मौके पर बीट के उपनिरीक्षक इस्लाम,कांस्टेबल शतवंत शाही सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.