शिक्षकों के टेट समस्या का शीघ्र निकलेगा प्रभावी समाधान- जगदम्बिका पाल

शिक्षकों के टेट समस्या का शीघ्र निकलेगा प्रभावी समाधान - जगदम्बिका पाल

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है कि टेट की अनिवार्यता के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर सरकार गंभीर है और इसका प्रभावी समाधान शीघ्र सामने आयेगा। वे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बस्ती आये थे। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने आनन्दनगर कटरा स्थित कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल के समक्ष शिक्षकों की समस्याओं को रखा, कहा कि केन्द्र सरकार नियमों में संशोधन करा दे तो समस्या का स्वतः समाधान हो जायेगा। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि वे स्वयं इस दिशा में गंभीर है और सम्बंधित मंत्रियों तक शिक्षकों का संदेश पहुंचायेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से वे शिक्षक समस्याआं के समधान हेतु निरन्तर सम्पर्क में हैं।  संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने विस्तार से जगदम्बिका पाल को टेट की अनिवार्यता के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद जगदम्बिका पाल से शिक्षक समस्याओं के समाधान को लेकर हुई वार्ता के दौरान मुख्य रूप से  

इस दौरान मुख्य रूप से अमित मिश्र, स्नेहा शुक्ला, सुशीला शुक्ला, सतीशशंकर शुक्ल, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल कुमार शुक्ल, अभय सिंह यादव, मिथलेश श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, विजय प्रताप वर्मा, अवध किशोरी शुक्ल, अमित शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, दिनेश वर्मा, उपेन्द्र पाण्डेय, राजू पाण्डेय, अरूण कुमार शुक्ल, प्रभाकर शुक्ल, राजकुमार बरनवाल, मो. सलाम, कंचनमाला त्रिपाठी, ओम प्रकाश उपाध्याय, विवेकानन्द चौरसिया, बुद्धिराम के साथ ही अनेक शिक्षक और  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और भाजपा नेता कृष्णचन्द्र सिंह, दिनेश पाल आदि शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.