टीईटी अनिवार्यता प्रकरण पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय,पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन

टीईटी अनिवार्यता प्रकरण पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय,पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन



बस्ती, यूपी।

टीईटी अनिवार्यता के मुद्दे पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को असम प्रभारी व पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।



यह प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष चंद्रिका और मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में पहुंचा था।

ज्ञापन मिलने के बाद पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग करेंगे।



साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि 5 से 7 शिक्षकों के प्रतिनिधियों के समूह को प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षकों और शिक्षिकाओं का समूह उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.