हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा को मिलेगा "राहवीर गुड सेमेटरियन अवार्ड",परिवहन विभाग "जनपदीय अप्रेज़ल कमेटी" ने भेजा पत्र
यूपी,बस्ती। सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए वर्षों से निरंतर सक्रिय “हाईवे देवदूत” के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा को अब स्कीम फॉर ग्रांट ऑफ अवॉर्ड टू द राहवीर (Good Samaritan) के तहत सम्मानित किया जाएगा।
परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की सड़क सुरक्षा सेल के निर्देशों के तहत बनी जनपदीय अप्रेज़ल कमेटी द्वारा प्रमोद ओझा के नाम की अनुशंसा की गई है। इसके बाद संभागीय परिवहन अधिकारी, बस्ती ने अनुमोदन रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को भेज दी है।
हरैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा गांव निवासी प्रमोद ओझा वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करते आ रहे हैं। वे घायलों को गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुँचाकर सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं। उनके मानवीय कार्यों को देखते हुए उन्हें पहले भी मंडल और जिला स्तर पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
परिवहन विभाग की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रमोद ओझा को कप्तानगंज क्षेत्र में लोग “हाईवे देवदूत” और “घायलों का फरिश्ता” कहकर पुकारते हैं। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के स्वतःस्फूर्त भाव से सैकड़ों घायल व्यक्तियों की मदद की है।
प्रमोद ओझा बताते हैं कि वे यह कार्य अपने बाबा की याद में करते हैं, जिनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। इसे वे अपने बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि मानते हैं।
उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पूर्व में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा पुलिस विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस पर “नेक आदमी” के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।