राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह आगनबाड़ी केन्द्र भुअरनिरंजन में गोदभराई कार्यक्रम में हुई शामिल

 राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह आगनबाड़ी केन्द्र भुअरनिरंजन में गोदभराई कार्यक्रम में हुई शामिल 

संवाददाता, राजन सिंह  

बस्ती। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह आगनबाड़ी केन्द्र भुअरनिरंजन में गोदभराई कार्यक्रम में सम्मिलित हुयी। वहॉ उन्होने गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होने पोषण पोटली का वितरण भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत गोदभराई संस्कार से हुयी, जिसमें गर्भवती महिलाओं का तिलक कर स्वागत किया गया। उन्हे संतुलित आहार, समय-समय पर स्वास्थ्य जॉच, आयरन व कैल्शियम की गोली तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। 

 उन्होने कहा कि स्वस्थ मॉ से स्वस्थ शिशु का जन्म संभव है। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय से जॉच, पौष्टिक आहार और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह, सुपरवाईजर नीतू सिंह, ब्लाक क्वाडिनेटर दीपक सहित अन्य उपस्थित रहें।

 इसके पश्चात् उन्होने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और पाया गया कि दो कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर नही किए गये हैं। पूछ-ताछ करने पर पाया गया कि कर्मचारी उपस्थित थे पर उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका पर उनके द्वारा हस्ताक्षर नही किया गया था। इस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.