कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुँचे अस्पताल,लगवाये टीका,पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन
यूपी,बस्ती।कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सिनेशन का कार्य निरंतर चल रहा है। जिसमें गुरुवार को दोपहर तक पहले डोज के लिए 40 लोग एवं दूसरे डोज के लिए 32 लोगों को टीका लगाया गया।इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर दो काउंटर लगाए गए हैं। जिसमें पहला काउंटर पहले डोज के लिए है एवं दूसरा काउंटर सेकंड डोज के लिए लगाया गया है। हमारे बस्ती टाइम्स संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि बहुत ही आसान तरीके से कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएससी कप्तानगंज को कुल 800 वैक्सीन प्राप्त हुई।
जिसमें दो टीमे सीएचसी कप्तानगंज पर एवं दो टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में रखिया व पिलखाव गांव में लगी है।