बस्ती ; महाराजगंज बाजार में आम लदी डीसीएम पलटी, ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बचे

यूपी,बस्ती।कप्तानगंज। बस्ती-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर  महराजगंज बाजार में बुधवार की मध्य रात अनियंत्रित होकर आम लदी डीसीएम डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में डीसीएम चालक व क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं ।  पुलिस के  अनुसार लखनऊ से गोरखपुर आम लादकर जा रही डीसीएम का क्लीनर गाड़ी चला रहा था था ड्राइवर बगल में सो रहा था रात के लगभग 2:00 बजे अचानक गाड़ी चला रहे थे डीसीएम क्लीनर को नींद लग गई, जिससे डीसीएम सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई, डिवाइडर पर चढ़ने से डीसीएम अनियंत्रित होकर मौके पर ही पलट गई जिसके बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से जाम हटाते हुए एनएचआई की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.