करोना के बीच कुछ लेख व चित्रण
कोराना काल में जब घर में बैठे-बैठे समय काटना कठिन हो रहा था तो मैंने कुछ लिखना-पढ़ना और वर्षों से छूटी अपनी चित्रकला प्रतिभा को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान मैंने करीब 45-50 फोटो बना डाला,जिसमें से कुछ फोटो तो मैं समय-समय पर social media platform पर भी पोस्ट डालता भी रहाता हूँ और आप सभी फेसबुक मित्रोँ द्वारा उसे पसन्द भी किया गया। इधर काफी दिनों से मैंने चित्रकारी का काम बन्द कर दिया था और पूरा ध्यान लेखन की ओर लगा दिया था। लेकिन लेखन कार्य पूरा होने के बाद आगे लेखन की रणनीति पर मंथन जारी रहा। आगे लेखन की शुरुआत किस तरह से की जाय, यह महत्वपूर्ण बिन्दु था। इसी उधेड़ बुन में मैं मनोरंजन बस पूर्व के बनाये चित्रों को देख रहा था। आरव बाबू भी मेरे पास बैठे थे और वे भी चित्रों को देख रहे थे, कि एक-एक आरव बाबू ने कहा कि-"दादा जी! आपने मदर टेरेसा और अब्दुल कलाम साहब की फोटो नहीं बनाया है।" मैंने आरव जी से कहा कि-"बाबू मैं इन दोनों ही महान लोगों की फोटो जरूर बनाऊँगा।" और मैंने अभी हाल ही में "मदर टेरेसा " की फोटो बनाई है। शायद आप लोगों को भी पसन्द आये?----
श्री सदन राम जी
21 वर्ष प्राचार्य, 06 बार मण्डलीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का सदस्य रहे।