नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने लिया प्रशिक्षण
ग्राम विकास के लिए प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण
नए तरीके से ग्राम विकास की योजना का खाका तैयार कर रही है सरकार
कप्तानगंज,बस्ती। विकास क्षेत्र कप्तानगंज के न्याय पंचायत पोखरा में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने सचिव की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें गांव के विकास के विषय में खास जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम सचिव सहित नरायनपुर की प्रधान शोभा देवी,कौड़ीकोल खुर्द के रणजीत कुमार,पोखरा की मन्ना देवी,खदरा के रामकिशोर,बरहटा की कलावती,पगार की मालती देवी,बेसौरा की शीला देवी, बसंतपुर के गब्बूलाल,लहिलवारा के पारसनाथ चौधरी,कुढ़वा के कमलेश, रमवापुर कला के मो0 अहमद,गुगांव की रीता देवी,सडवलिया के मनोज कुमार,नरहरपुर के उदयभान, बडोसर के मनीष कुमार सहित अन्य प्रधान उपस्थित रहे।