बस पांच मिनट में चेक करें फोन की हेल्थ
लैपटॉप या स्मार्टफोन हो तो सब कुछ न ठीक-चलता है, लेकिन पुराना होने के बाद कई तरह की समस्याएं आने लगती है। अगर फोन ठीक से परफार्म नहीं कर रहा है या फिर हार्डवेयर से जुड़ी कोई परेशानी है, तो उसे आप खुद ही जांच सकते हैं। गूगल प्ले पर कई सारे ऐसे एप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से फोन की हेल्थ को चेक किया जा सकता है।
टेस्टएम हार्डवेयर:
एंड्रायड डिवाइस पर हार्डवेयर को टेस्ट करने के लिए उपयोगी एप है। टेस्टएम में 20 से अधिक टेस्ट की .सुविधा है। इसकी 'मदद से स्क्रीन, साउंड, कनेक्टिविटी मोशन सेंसर, कैमरा, वाइब्रेशन मोटर यूएसबी पोर्ट आदि की खराबी को टेस्ट कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो हार्डवेयर के मोर्चे पर टेस्टएम हर कंपोनेट का विश्लेषण करता है और यह 14,000 से अधिक एंड्रायड डिवाइस के साथ कार्य करता है। इतना ही नहीं, टेस्टिंग के अलावा, यह डायग्नोस्टिक सेवाएं भी प्रदान करता है। स्मार्टफोन में होने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए इसमें कई ट्रबलशूटिंग स्टेप्स हैं, जिनकी मदद से समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। यह आपको हार्डवेयर डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी देता है ताकि समस्या की बेहतर तरीके से समझ सकें। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
टेस्ट योर एंड्रायड हार्डवेयर:
यह भी एंड्रायड डिवाइस को टेस्ट करने का एक अनूठा एप है। इसकी मदद से न केवल एंड्रायड स्मार्टफोन. और टैबलेट को टेस्ट कर सकते हैं, बल्कि अपने एंड्रायड वाच को भी टेस्ट कर पाएंगे। एप इस्तेमाल करने के लिहाज से काफी सिंपल है। यह विभिन्न हार्डवेयर कंपोनेंट्स और सेंसर से जुड़े लगभग 30 से अधिक तरह की टेस्ट सुविधा प्रदान करता है। इसमें टच स्क्रीन सेंसिटिविटी, फिंगरप्रिंट, माइक्रोफोन, वाईफाई, जीपीएस, सीपीयू, बैटरी आदि शामिल हैं। एप में स्क्रीन पर डेड पिक्सल्स को ठीक करने के लिए डायग्नोस्टिक मोड की सुविधा भी है। इसमें टेस्ट और मानिटर से जुड़े रिपोर्ट भी मिलते हैं। टाप पर बारकोड स्कैनर और साउंड मीटर जैसे कुछ उपयोगी फीचर्स भी हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।