एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेरणा साथी मीना देवी के प्रयास को सराहा
यूपी,बस्ती।प्राथमिक विद्यालय नगर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव व एआरपी मनोज उपाध्याय द्वारा सपोर्टिव सुपर विजन किया गया। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों ही विद्यालयों में शिक्षक इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी पूर्ण रूप से समर्पित हैं। मोहल्ला पाठशाला रोस्टर के अनुसार संचालित हो रही है, प्रेरणा साथी कार्य कर रहे हैं। एक प्रेरणा साथी/सहयोगी प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र में मीना देवी जो रसोईया के रूप में कार्यरत हैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीता यादव जी को और उनके सक्रिय स्टाफ सुरेखा चौधरी और संजय मिश्रा जी को जिन्होंने मीना देवी के क्षमता को पहचाना और उन्हें जिम्मेदारी दी और सच है जिम्मेदारी से शक्ति आती है। शिक्षक संकुल खुशबू वर्मा द्वारा संकुल क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
ई-पाठशाला के प्रति सजग हैं। उनके द्वारा मोहल्ला पाठशाला में एक नवाचार किया जा रहा है जो अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय हो सकता है नवाचार यह है कि बच्चों को मोहल्ला पाठशाला में उन्हें शैक्षिक पिकनिक जैसा वातावरण दिया। जिसमें बच्चे एजुकेशन भी पा रहे हैं और एंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं। इसी कारण बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी हुई है पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर के प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह तथा उनके सक्रिय स्टाफ और समर्पित स्टॉप द्वारा एकेडमिक कार्य के साथ-साथ कायाकल्प पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता का किचन शेड बनाया जा रहा है। अभिभावकों से विद्यालय स्टाफ कक्षा वार विभाजन कर नियमित बात कर रहे हैं और ई-पाठशाला से जोड़ रहे हैं ।
उन्होंने विद्यालयों को सुझाव दिया कि विद्यालय के पुरातन छात्रों का एक बैठक बुलाया जाए।जिसमें उनके विद्यालय से जुड़े पहलुओं और अनुभवों को पूछा जाए और उन्हें विद्यालय के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया जाए। चाहे एक पुरातन छात्र के रूप में चाहे उस गांव स्थानीय निवासी के रूप में , प्रेरणा साथी बनाए जाने के लिए उन्हें मोटिवेट किया जाए।
ई-पाठशाला के दूसरे व्यंग दूरदर्शन से छात्रों को जोड़ने के लिए अभिभावकों को मोटिवेट किया जाए और शुरुआती दिनों में जब बच्चे शैक्षिक कार्यक्रमों को देख रहे हो तो अध्यापक भी उनके साथ कभी-कभी बैठकर उनके घरों पर उन्हें प्रेरित करें।
ई-पाठशाला के अगले विंग में व्हाट्सएप क्लास के प्रभावी संचालन के लिए जोर दिया गया। जो अभिभावक ग्रुप को लेफ्ट कर जा रहे हैं या जो बच्चे रिस्पांस नहीं कर रहे हैं। उन्हें कॉल करके जागरूक किया जाए। आने वाले दिनों में नवोदय परीक्षा होनी है ऐसे छात्र जिन्होंने नवोदय के लिए आवेदन किया है।उन्हें व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रयास उनकी तैयारी के लिए किया जाए।
विकासखंड में एआरपी ई-पाठशाला के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत हैं।
विकासखंड बहादुरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव द्वारा ब्लॉक में अध्यापकों को सदैव एकेडमिक सपोर्ट मिलता है। जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।कहा कि
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला जी के नेतृत्व में हम सभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं।