मनरेगा के तहत 2 दिवसीय महिला मेंटो का प्रशिक्षण
कप्तानगंज ब्लाक में 09 से 10 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षु एसडीएम अतुल आनंद की अध्यक्षता में हो चल रहा है प्रशिक्षण
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक सभागार में मनरेगा के तहत दो दिवसीय महिला मेंटो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बताते चलें कि भारत सरकार की योजना महिला सशक्तिकरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए महिलाओं की सहभागिता को लेकर सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में ब्लॉक सभागार में नरेगा के अंतर्गत महिला मेंटो प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी बीडीओ/ प्रशिक्षु एसडीएम अतुल आनंद की अध्यक्षता में संचालित किया गया है। जिसमें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान विकासखंड के माझा गांव की महिला मेट सुकन्या निषाद को प्रभारी बीडीओ अतुल आनंद द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी हरिपूजन सिंह,एडीओ पंचायत सहजराम, आशीष सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ कपिलदेव चौधरी,माझा ग्राम प्रधान साहब दीन निषाद एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।