राहगीरों के चलने में आवागमन में होगी आसानी
कप्तानगंज,बस्ती।जिले की प्रमुख सड़कों में अपना स्थान रखने वाली कप्तानगंज से दुबौलिया जाने वाली सड़क की दोंनो पटरियों को चौड़ा किया जा रहा है।
बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कप्तानगंज से पंडूल घाट होकर जाने वाली प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है जिसके दोनों पटरियों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।यह सड़क कप्तानगंज चौराहे से चलकर कई गांवों को जोड़ती है। जिसमे सड़क पर स्थित जसईपुर,मनिकरपुर, मदनपुरा,बनहरा,अचकवापुर,बैहार,रखिया,बलुआ,महुलानी,गोविन्द पारा,फेरसहन,जगदीशपुर,पांडव नगर,भ्युरा चौराहा आदि गांव शामिल हैं।इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, सैकड़ो गांवो को जोड़ने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण से राहगीरों को काफी आसानी होगी। विगत कई वर्षों से इस सड़क को चौड़ा करने की कार्य योजना अब मूर्त रूप ले पाई है।हालांकि अभी बारिश के चलते किनारों पर जीएसबी डाल कर रोलिंग किया गया है मौसम सही होते ही सड़क पर बीसी का कार्य हो जाएगा।जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी होगी।