बस्ती:भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

 बस्ती:भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत


बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के हाइवे पर पुरैना चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई।

बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे हैं पुरैना चौराहे पर एक कंटेनर में कार के घुस जाने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर व एक छोटी सी बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं।उनका उपचार जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक भागलपुर बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।

मिली सूचना के अनुसार अब्दुल अजीज का परिवार शारदा नगर लखनऊ में रहता था। वे मूलतः बिहार के भागलपुर जिला स्थित म्हगमा थानान्तर्गत सिरसी के रहने वाले थे। अब्दुल अजीज की सास की बुधवार की मौत हो गई थी। वह झारखंड की रहने वाली थीं। अब्दुल अजीज अपनी पत्नी नर्गिस तबस्सुम, पुत्री अनम, एनम, सिदरा और तूबा के साथ झारखंड के लिए निकले थे। ड्राइवर अभिषेक समेत कार में कुल सात लोग सवार थे।

जैसे ही इनकी कार बस्ती जिले के नगर थाना स्थित हाइवे पर पुरैना गांव के पास पहुंची कि आगे चल रहे कंटेनर के ब्रेक लेने के चलते कार अचानक बेकाबू हो गई और पीछे से जा टकराई। कार में सवार अनम और चालक अभिषेक को छोड़कर अन्य पांचों की मौत हो गई। इनके शव कार में फंस गए। मौके पर पहुंची नगर और कप्तानगंज की पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। हादसे में बची अनम ने अपने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.