कप्तानगंज क्षेत्र के रायपारा में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

कप्तानगंज क्षेत्र के रायपारा में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के रायपारा गांव में आज अचानक लगभग 10 फुट लंबा विशालकाय अजगर खेत दिखाई पड़ा,जिसे देख कर ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर एक बोरी में बंद किया। 

बता दे कप्तानगंज क्षेत्र के रायपारा गांव में आज अचानक एक लंबा अजगर निकल आया, जिसे देख कर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, आनन-फानन में ग्रामीणों ने अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। शोरगुल से अजगर इधर-उधर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने संयम दिखाते हुए उसे कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को काबू कर एक बोरी में बंद कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.