बस्ती:पंचायत सहायक कम डाटा आपरेटर की वरीयता सूची जारी
बस्ती। जिले के गौर ब्लाक के बेलवरिया ग्राम पंचायत में पूर्व सूचना के अनुसार मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खजुहा मे खुली बैठक कराई गयी। शासन के निर्देशानुसार होने वाले पंचायत सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की पूरी सूची जारी की गई। कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें प्रतिभा मौर्य पुत्री शिवपूजन मौर्य की मेरिट सबसे अधिक थी।
बैठक में सभी सदस्य एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम सचिव कृष्णा नन्द शाह ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार गौतम,प्रधान पूजा त्रिपाठी,रोजगार सेवक राकेश कुमार, सदस्य राम ललित ,प्रभावती,गुलाबपति, विमला देवी,कमला देवी,परदेसी आदि मौजूद रहे।