प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ

विधायक के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष ने फल व मिठाई का किया वितरण


कप्तानगंज,बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के निर्देश के क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया।

बताते चलें कि भारत सरकार की योजनाओं में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0एमके चौधरी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भारत सरकार ने विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है।जिसमें यह योजना महिलाओं के लिए बहुत खास है उनके स्वास्थ संबंधी सलाह एवं उपचार के लिए इस योजना का संचालन किया गया है। उन्होंने सभी से अपील किया कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लें एवं किसी तरह की कोई परेशानी होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं या संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करावे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को फल आदि भेंटकर शुभकामनाएं दी।

इस योजना में समस्त गर्भवती महिलाओं के प्रसव से पूर्व सभी जांच एवं टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था है।हर माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के जांच की व्यवस्था की गई है।जिसमे एएनएम व आशा बहू की सहायता से महिलाओं के स्वास्थ्य की देख रेख की जाती है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपक कुमार,मंडल मंत्री राकेश कुमार गुप्ता,सेक्टर संयोजक धर्मेंद्र धर दुबे,वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र देव मिश्रा,बूथ अध्यक्ष रामसमुझ चौधरी,महिला चिकित्सक डॉ0संगीता,एएनएम सूरजमुखी,प्रतिमा पाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.