आज खाते में ट्रांसफर होगा किसान सम्मान निधि
लखनऊ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सोमवार को देश के 2 करोड़ 36 लाख किसानों के खाते में 4 हजार 720 करोड़ रुपये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांसफर करेंगे।
बता दें कि अगस्त,सितंबर,अक्टूबर और नवम्बर की धनराशि प्रति किसान 2 हजार रुपये भेजी जाएगी।
केंद्र सरकार की तरफ से संचालित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में करीब 18 लाख किसानों को 32500 करोड रुपए दिए गए हैं। इसमें वह भी किसान शामिल है,जिन्हें 1 बार से लेकर के 8 बार तक की धनराशि दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 2 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं और इस योजना में 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 2208 करोड रुपए की क्षति पूर्ति दी गई है। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना धनराशि किसानों को दी है।