बस्ती:शिक्षक दिवस: डॉ0 अरविंद कुमार मिश्र व बैजनाथ मिश्र व होंगे सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर यूपी बोर्ड द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्थापन के लिए प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्र का हुआ चयन
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्य मां गायत्री इंटर कॉलेज के अरविंद कुमार मिश्रा का चयन हुआ है। जिसमें विद्यालय के उचित प्रबंधन एवं बेहतर संचालन के लिए यूपी बोर्ड ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सम्मानित किए जाने वाले अध्यापकों की एक सूची जारी की है। जिसमें डॉ0 अरविंद कुमार मिश्र का नाम सम्मिलित है, मां गायत्री इंटर कॉलेज में बतौर अध्यापक कार्यरत प्रवक्ता बैजनाथ मिश्र का भी नाम सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शामिल है।
इसी क्रम में श्री नागेश्वर सिंह विद्या भवन दैलापुर की शिक्षिका श्रीमती महिमा भी सम्मानित होंगी। उनका नाम भी सूची में शामिल है।
गौरतलब है के प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने सूची जारी करते हुए अध्यापकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।