प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
बस्ती। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में मातृ वंदना योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। सीएससी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने उपस्थित महिलाओं को मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी।उन्होंने गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान एवं सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे कप्तानगंज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 सुभाष पांडे ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मौके पर अस्पताल से Heo शारदा प्रसाद,सभी एएनएम व आशा बहू सहित अन्य उपस्थित रहे।