ब्लाक में पीएम व सीएम आवास की सौंपी गई चाभियां
कप्तानगंज ब्लाक पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को दी गई आवास की चाभी
बस्ती।कप्तानगंज ब्लाक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में चयनित लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी गई। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे शिव प्रसाद तिवारी ने सभी पात्र लाभार्थियों को नवनिर्मित आवास की चाबियां सौंपी।
उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर एडीओ पंचायत सहजराम,आशीष कुमार पूर्व प्रधान कपिल देव चौधरी सहित अन्य ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे।