दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से खींची चैन

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से खींची चैन


यूपी,बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित रतास कस्बे में मंगलवार सुबह दो चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, बता दें मिठाई खरीदने के बहाने दुकान में घुसे चोरों ने महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए।

मौके पर उपस्थित परिवार जनों ने तुरंत इसकी सूचना कप्तानगंज थाने पर दी। मौके पर पहुंचे नवागत थाना अध्यक्ष दिनेश चंद चौधरी पूछताछ शुरू की है। वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि चैन स्नैचर मिठाई खरीदने के बहाने दुकान में घुसे तथा झपट्टा मारकर चेन खींच कर भाग निकले। चैन खींचते समय महिला ने आगे से चैन पकड़ लिया, जिससे चोर चैन का आधा भाग ही लेकर भाग सके। वही मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है तथा चोरों की धरपकड़ में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.