सीएससी पर लगातार हो रहा है कोविड वैक्सीनेशन
सीएससी पर लगातार हो रहा है कोविड वैक्सीनेशन
सीएचसी कप्तानगंज सहित ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाया जा रहा टीका
यूपी बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लगातार कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में भी जाकर टीकाकरण कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज अंतर्गत करीब 500 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एम.के. चौधरी ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर 02 टीमें एवं 13 टीमें क्षेत्र में क्रमशः प्राथमिक विद्यालय गडहा,सरैया,रानीपुर,दुधौरा, गंगापुर,लहिलवारा, कौडिकोल बुजुर्ग,ख़ौपोखर, बलुआ,नरायनपुर,बसंतपुर,नरहरपुर,गुवांव कार्य कर रही हैं।