बस्ती: 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन
बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विकास भवन जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों ने चर्चा की।
इच्छुक प्रतिभागी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण कराकर अभ्यास और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। रविवार को पंजीकरण का शुभारंभ राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून व अंकिता शर्मा ने फीता काट कर किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रविवार को पंजीकरण का शुभारंभ हुआ। ऑफलाइन आवेदन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के कार्यालय से प्राप्त व जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई।
कार्यक्रम में जगदीश शुक्ला, भाजपा नेता राजेश पाल चौधरी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुखराम गौड़, राजेश त्रिपाठी, अर्जुन उपाध्याय उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवपूजन राजभर, अभिषेक पटेल, विनोद भट्ट, अमरदीप , विजय पाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।