बस्ती: हर्रैया में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सदस्यों ने पाकिस्तानी आतंकवाद का शव यात्रा निकाल फूंका पुतला

(आनन्द धर द्विवेदी)

बस्ती। हर्रैया में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने पाकिस्तानी आतंकवाद एवं जेहादियों की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उनके स्टेनों को सौंपा। बता दें बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित दूबे के नेतृत्व में आज पाकिस्तानी आतंकवाद का शव यात्रा निकालकर बभनान चौराहे पर पुतला दहन किया।


तत्पश्चात तहसील में पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के स्टेनों को सौंपा। इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र,अजीत सिंह, कविता त्रिपाठी, डॉ. विनोद शुक्ल, हरैया ग्रामीण विहिप के अध्यक्ष मधुर नरायण शुक्ल, बाल्मीकि सोनकर, लवकुश, संजय मौर्य, सुरेन्द्र चौधरी, जिलामंत्री प्रदीप पाण्डेय, जिला संयोजक रोहित दूबे, विहिप के जिला महामंत्री शिवरतन चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं परशुरामपुर में प्रदीप श्रीवास्तव एवं आदर्श मिश्र, विक्रमजोत प्रखण्ड एवं बाल्मीकि सोनकर और बिपिन सोनी तथा गौर प्रखण्ड के बभनान में अनन्त एवं शिवम पाण्डेय तथा कप्तानगंज प्रखण्ड में अशोकके नेतृत्व में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पुतला दहन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.