3 करोड़ मिट्टी के दीपक वितरित करेगा स्नातक संघ

तीन करोड़ मिट्टी के दीपक वितरित करेगा स्नातक संघ



बस्ती। मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ जनपद बस्ती में दीप वितरण पखवाड़े के अंतर्गत आज स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र व दीप वितरण कार्यक्रम के प्रभारी रामरतन व सह-प्रभारी डॉ0 जितेंद्र कुमार मौर्य ने मिट्टी के दीपक को दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ0 अरविंद कुमार मिश्र को भेंट कर जनपद बस्ती में दीप वितरण कार्यक्रम की औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत किया।

            जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने कहा कि दीपावली भारत की सांस्कृतिक विरासत है और इसे सजोये रखना सभी भारतीयों का नैतिक दायित्व है। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने इस वर्ष संकल्प किया है कि पूरे प्रदेश में लगभग 3 करोड़ मिट्टी के दीपक स्नातक संघ वितरित करेगा। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ आज बस्ती में जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें मिट्टी के दिये जलाने की अपील की कार्यक्रम के प्रभारी राम रतन के अनुसार पूरे जनपद में प्रतिदिन 2 नवम्बर तक स्नातक संघ दीप वितरण कार्यक्रम करेगा।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.