सांसद खेल महाकुंभ प्रमोशनल इवेंट जुंबा डांस एक्सरसाइज से लोगों को किया गया जागरूक
बस्ती। खेलेगी बस्ती जीतेगी बस्ती मिशन के साथ सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशनल इवेंट जुंबा डांस एरोबिक्स एक्सरसाइज का आयोजन ओपन जिम बस्ती में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद खेल महाकुंभ के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी उपस्थित हुए और वाईएसजी एकेडमी के छात्र, बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक और सुबह जागिंग करने वाले लोग मिस्टीरियस डांस एकेडमी के डायरेक्टर अश्विनी राज ने सभी आगंतुकों को जुंबा डांस एरोबिक एक्सरसाइज कराया। सांसद खेल महाकुंभ प्रमोशनल इवेंट के संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा मनमोहन श्रीवास्तव काजू रहे। सुबह 6:30 पर सांसद हरीश द्विवेदी की उपस्थिति ओपन जिम में हुई सांसद स्वयं भी जुंबा एरोबिक्स एक्सरसाइज के सत्र में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किए और अपने संबोधन में उन्होंने कहा सांसद खेल महाकुंभ के आयोजक के रूप में अपील है। यह महाकुंभ केवल स्वयं उनका महाकुंभ नहीं है यह पूरी बस्ती का महाकुंभ है और हमें एक ऐसे भाव के साथ कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाना है जिसे संपूर्ण भारत में अनुकरण किया जाए। दिनांक 13 नवंबर से 20 नवंबर तक सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजीकरण की प्रक्रिया गतिमान है। इस प्रकार के खेल के प्लेटफार्म बनाने से खिलाड़ियों को खेल में भविष्य बनाने के अवसर प्रदान होंगे जो अभी तक नहीं प्राप्त होते थे या एक बड़ा मिशन है और प्रारंभ है और प्रत्येक सत्र में कराए जाने का संकल्प है।
आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा बस्ती जो सदैव से साहित्य के लिए जाना जाता रहा है। हरीश द्विवेदी जी सांसद के इस कदम से सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक खेलदूत के रूप में बच्चे आपके इस प्रयास के लिए जीवन भर ऋणी रहेंगे। मनमोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन में सभी बस्ती वासियों का सहयोग मिल रहा है। प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है और यह स्वरूप एक बस्ती के ओलंपिक के रूप में स्थापित होगा। वाईएलजी एकेडमी के राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी पंकज कुमार ने बताया वाईएसजी एकेडमी में लगभग 250 छात्र आर्मी के लिए तैयारी कर रहे हैं और देश सेवा करने के लिए केवल लड़के ही नहीं लड़कियां भी उनके अकैडमी में तत्पर हैं। मिस्टीरियस डांस एकेडमी के डायरेक्टर अश्विनी राज ने जुंबा एरोबिक्स एक्सरसाइज और डांस के माध्यम से फिटनेस का संदेश दिया।
इस अवसर पर सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज श्रीवास्तव, हिमांशु पाल, गोलू, सोनू पाण्डेय, योगेंद्र चौधरी,सच्चिदानंद शुक्ला, रवि तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में वाईएलजी सुरक्षा एकेडमी के कोच पंकज कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया
