बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र का इज़रगढ़ - रामजानकी लिंक मार्ग हुआ जर्जर, राहगीरों की बढी समस्या

( ज्ञान चंद्र द्विवेदी)

बस्ती। जनपद के कुदरहा विकास क्षेत्र के इज़रगढ़ - रामजानकी लिंक मार्ग वर्षो से जर्जर हो कर गढ्ढो में तब्दील हो गया है, जगह - जगह सड़क के नीचे लगे ईट भी निकल गयें है जिससे राहगीरों को जान जोख़िम में डाल कर यात्रा करना पड़ रहा हैं। ऐसे में क्षेत्रीय लोगो में जिम्मेदारों के प्रति रोष ब्याप्त हैं। बताते चलें श्रीरामजानकी मार्ग को जोड़ने वाली इज़रगढ़ सड़क को लगभग एक दशक से किसी तारणहार का इन्तजार हैं, लगभग 8 किलोमीटर लम्बी यह सड़क सरकार के गढ्ढा मुक्त दावे का पोल खोल रहा हैं।


क्षेत्र के सिकंदरपुर,पिपरा,चिलवनिया सहित दर्जनों गांवों को रामजानकी मार्ग से जोड़ने वाली सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गयी हैं। क्षेत्र के हीरा सिंह, भीम सिंह, राम शंकर सिंह,सरबजीत,लक्की,जैकी ने बताया कि इस मार्ग के मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर बनवाने की मांग किया गया लेकिन इस मार्ग की समस्या  दूर नही हो सका।  आए दिन यात्री और स्कूल जाने वाले बच्चें गिरकर चोटिल हो रहें हैं । सड़क का मरम्मत कार्य न होने से क्षेत्रीय लोगो में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष ब्याप्त है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.