बस्ती: दस दिन से गायब हरिश्चंद्र का मिला शव
परिजनों ने कपड़े से की पहचान
यूपी,बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के लौवाड़ा गांव के पास दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवनपुर गांव को जोड़ने के लिए बनी पुलिया के पास रविवार शाम को एक लाश उतराती दिखाई दी। राहगीरों ने शव दिखने की सूचना कलवारी पुलिस को दिया। सूचना पर कलवारी व दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची। शव निकालने बाद उसके शिनाख्त का प्रयास कलवारी पुलिस द्वारा शुरू किया गया। कुछ समय बाद दुबौलिया थाना क्षेत्र पायकपुर निवासी तुलसी राम भी पहुंच गये। जिनका 21 वर्षीय बेटा हरिश्चंद्र जो सात अक्टूबर की रात गायब हो गया था। चेहरा पूरी तरह सड़ चुका है जिससे पहचान मुश्किल हो रहा था। तुलसी राम ने बताया कि लाश पर जो कपड़े है वह उनके बेटे हरिश्चंद्र के ही हैं। जो दस दिन पूर्व गायब हो गया था। प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया मनोज त्रिपाठी ने बताया कि हरिश्चंद्र के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज है। थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पहचान किया है। लाश हरिश्चंद्र की है इसके और भी प्रयास किये जा रहे हैं। मौत डूबने से हुई या कोई और कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
