दीवाल गिरने से पत्नी की मौत, पति घायल
बस्ती। जिले के हरैया थाना क्षेत्र के लबदहिया गांव में रविवार की देर रात ईट छप्पर के मकान की दीवाल गिर गई। जिसमें दबकर पति पत्नी घायल हो गए ,परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया।जहाँ इलाज के दौरान पत्नी फूलमती की मौत हो गई, पति विजय बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।
