भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा निवारक सतर्कता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा निवारक सतर्कता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन



बस्ती। केंद्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशन में बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती द्वारा श्रीमती कृष्णा कुमारी पाण्डेय कन्या विद्यालय में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा निवारक सतर्कता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया गया।  प्रतिभागियों को क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के प्रमुख श्री भीमा द्वारा प्रशंसा पत्र व पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती प्रगति यादव, मुख्य प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव एवं विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों को बैंक से संबंधित आए दिन होने वाली धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने के लिए महत्वपूर्ण तरीके/सावधानियों के संबंध में बृहद चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.