डॉo अनिल श्रीवास्तव बने आई एम ए उ ० प्र ० के निर्विरोध अध्यक्ष,लोगों ने दी शुभकामनाएं
बस्ती: उन्होंने विगत 17 वर्षों तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के सचिव पद का निर्वहन करने के साथ ही ९ वर्षों तक जनपद अध्यक्ष पद का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया । संगठन के राज्य स्तरीय वार्षिक चुनाव में गत दिवस उनको निर्विरोध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उ ० प्र ० का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । डॉ० श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर आई ० एम० ए ० बस्ती के अलावा प्रदेश संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों सहित अन्य संगठनों द्वारा बधाई देते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों की सराहना की गयी।
बधाई देने वालों में डॉ० के के तिवारी (संरक्षक ), सचिव डॉ ० नवीन कुमार , उपाध्यक्ष डॉ ० अश्वनी कुमार सिंह, डॉ ए पी डी द्विवेदी, डॉ ० पी के श्रीवास्तव , डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष ), सहसचिव डॉ एम एम सिंह, डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ ए सी श्रीवास्तव, डॉ एम पी सिंह, डॉ संजय अरोरा, डॉ नवीन कुमार चौधरी, डॉ एम के सिन्हा, डॉ आर के सिंह, डॉ (श्रीमती) आभा सिंह, डॉ( कैप्टन) यस सी मिश्रा डॉ कैप्टन (श्रीमती) पी एल मिश्रा डॉ (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव डॉ श्रीमती उषा सिंह , डॉ मुश्ताक अहमद खान, डॉ रशीद अहमद खान, डॉ सरफराज अहमद खान, डॉ अरुण कुमार चौधरी, डॉ बी के मिश्रा, डॉ पी के चौधरी, डॉ अभिजात कुमार, पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ रंग जी द्विवेदी समेत तमाम चिकित्सक शामिल हैं ।
इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ अशोक राय के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम के बंसल, सचिव डॉ राजीव गोयल, पूर्व आई एम ए अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता, डॉ ए पी सिंह समेत अन्य शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामना देते हुए बधाई दिया ।
इसी प्रकार रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विक्रम चौधरी, कायस्थ महासभा के संरक्षक सुरेंद्र मोहन वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श अंकुर वर्मा, सांसद जगदम्बिका पाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा, श्रीकांत श्रीवास्तव ने भी बधाई देते हुए आई एम ए के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
