बस्ती। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय आनंद नगर कटरा बाईपास पर अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कर्मचारियों के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने कार्यकारिणी विस्तार के लिए अपना अपना विचार विमर्श व्यक्त किया। बैठक में औद्योगिक इकाईयों में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में हुए नए गठन में अनूप पांडे को संरक्षक, अनिल सिंह रैकवार को अध्यक्ष, अरुण काजला को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार मिश्र को महासचिव, दिलीप कुमार उपाध्याय को कोषाध्यक्ष, सौमित्र कुमार मालवीय को नगर नगर अध्यक्ष बस्ती मनोनीत किया गया है। वही बैठक में हरिप्रसाद शर्मा, जयप्रकाश यादव, राजेश चौधरी, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कई व्यापारी उपस्थित रहे ।
