गरीब बच्चों में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया ने वितरित किए मोमबत्ती व फुलझड़ियां
यूपी,बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर सहित कई गांव में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने अनाथ व गरीब बच्चों में मिठाई मोमबत्ती व फुलझड़ी,छुरछुरी देकर शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ दीपावली के अवसर पर दीपक पर्व मनाने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया यह पर्व ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर एक साथ मिलकर अंदर के मन का अंधकार मिटाने का त्योहार है। इस पर्व पर अनाथ व गरीब बच्चों के साथ रहना ही जीवन का सबसे बड़ा आनंद है। दीपावली के पूर्व संध्या पर धरमूपुर के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव तथा बालेश्वरी सिंह एवं गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चों में खुशी बांटने का प्रयास किया गया।
