पुलिस ने जल्द किया मामले का खुलासा
5 दिसंबर को गन्ने के खेत बेहोश मिली थी युवती
कप्तानगंज के गौरा गांव के पास मिली थी बेहोश युवती
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज छोटेलाल की पुलिस टीम द्वारा थाना कप्तानगंज के गौरा गांव के पास सेंट मैरी स्कूल वाले रोड के बगल में घायल अवस्था में मिली महिला के सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मुकदमा 307 IPC का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों नकुल मौर्या पुत्र संतराम मौर्या निवासी मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या व अभिषेक निषाद पुत्र राम भरत निषाद निवासी इस्माइलपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को चौकड़ी टोल प्लाजा के करीब 500 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के डाउन लेन के किनारे स्थित सूर्या ढाबा के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नकुल मौर्या पुत्र संतराम मौर्या निवासी मलेथूकनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या जो अपने भाभी के बहन से नाजायज तालुकात रखता था घायल युवती प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी
जब युवती ने दीदी के देवर के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया तो देवर ने अपने दोस्त अभिषेक निषाद के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर कप्तानगंज थाना के अंतर्गत ले आया और गन्ने के खेत में लाकर जान से मार देने की कोशिश की और लड़की को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकले।
सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी और पुलिस को सूचना दिए पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर बेहोशी की हालत में स्थिति नाजुक रही मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। निशानदेही के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है घटना 5 दिसंबर की है
उसी दिन करीब 09:30 पर नीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम ऐठीडीह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती जो कि ग्राम गौरा में ग्राम प्रहरी के पद पर नियुक्त है, के द्वारा थाना कप्तानगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मुझे जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुआ कि गौरा गाँव के निकट सेंट मैरी स्कूल वाले रोड के बगल में गन्ने के खेत में घायल अवस्था में एक महिला उम्र लगभग 26 वर्ष पड़ी हुई है, जिस पर ग्राम प्रहरी नीरज कुमार द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि वहाँ पर तमाम लोगों की भीड़ थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि घायल अवस्था मे पड़ी हुई महिला आपराधिक घटना की शिकार हुई है।
जिसके सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज पर धारा 307 IPC पंजीकृत किया गया एवं बुधवार को थाना घटना का खुलासा करते हुए सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।