विशाल गर्ग ने निकाला अपने 900 कर्मचारियों को एक साथ

 विशाल गर्ग ने निकाला अपने 900 कर्मचारियों को एक साथ BETTER.COM

Vishal Garg Lifestyle & Controversies: 900 लोगों की नौकरी खाने वाले खड़ूस बॉस के घर का किराया है 13 लाख, पार्टनर को दे चुके हैं जिंदा जलाने की धमकी!


Vishal Garg Lifestyle & Controversies: इन दिनों एक भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग को लोग खंडूस बॉस कह रहे हैं। दरअसल, उन्होंने करीब ढाई मिनट की एक जूम कॉल के दौरान कंपनी के लगभग 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल (why vishal garg lays off 900 employees) दिया। वह पहले भी अचानक अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं। उनकी भाषा भी कर्मचारियों के साथ बहुत ही खराब रहती थी। विवादों (Vishal Garg Controversies) से भी उनका पुराना नाता है।

इन दिनों अमेरिकन कंपनी बैटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग खूब चर्चा में हैं। चर्चा की वजह ये है कि उन्होंने जूम कॉल के जरिए कंपनी के 900 कर्मचारियों को एक ही झटके में बाहर का रास्ता (why vishal garg lays off 900 employees) दिखा दिया। वैसे तो विशाल गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की बात काफी भावुक होते हुए कही, लेकिन उनकी जिंदगी के पन्ने कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। विशाल गर्ग का विवादों से पुराना नाता (Vishal Garg Controversies) है। वह तो जान से मारने की धमकी तक देने से नहीं चूकते। वहीं उनकी खुद की जिंदगी बहुत ही रॉयल है।
13 लाख रुपये के किराए के घर में रहते हैं विशाल गर्ग!

विशाल गर्ग कितनी रॉयल जिंदगी जीते हैं, इसका अंदाजा तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके न्यूयॉर्क की सबसे महंगी जगह ट्रेबेका में रहने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके तीन बेडरूम वाले घर का किराया 17,000 डॉलर (करीब 13 लाख रुपये) प्रति महीना तक है। हालांकि, विशाल गर्ग का सही एड्रेस अभी किसी को पता नहीं है। विशाल गर्ग की कंपनी के पास अभी करीब एक अरब डॉलर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं सॉफ्ट बैंक के निवेश वाली उनकी कंपनी 7.7 अरब डॉलर के वैल्युएशन के साथ आईपीओ (IPO) लाने की भी तैयारी कर रही है। इतना सब होने के बावजूद रेकॉर्ड्स के हिसाब से उनके खुद के नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.