11 दिसम्बर को बस्ती आएंगे प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती सिंह",सामूहिक विवाह में होंगे शामिल
11 दिसम्बर को बस्ती आएंगे प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती सिंह",सामूहिक विवाह में होंगे शामिल
बस्ती। प्रदेश के मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास/जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ दिनॉक 11 दिसम्बर 2021 को 10.30 बजे सर्किट हाउस बस्ती आयेंगे।
उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी विशिष्टजन ने दी है। उन्होने बताया कि मा. सांसद लोकसभा/ राज्यसभा/मा. सदस्य विधान सभा/विधान परिषद/ पूर्व सदस्य विधान सभा/विधान परिषद तथा जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारीगणो से भेंट करेंगे।11.45 बजे से बैडवा समय माता मन्दिर भानपुर मे पूजा-अर्चना/दर्शन करेंगे तथा 12.00 बजे से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 03.00 बजे से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 श्वेता सिंह, ग्राम शंकरपुर थाना छावनी बस्ती के आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।