चुनाव 2022: जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों का किया निरीक्षण


बस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण एंव सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जनपद में मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने मतदान केन्द्र बनाये गये प्राथमिक विद्यालय अमोढा में 04, प्राथमिक विद्यालय पूरे अवधी में 01, मतदेय स्थलों का सघनता से निरीक्षण किया। 

उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के मतदेय स्थलों पर विद्युत आपूर्ति, विद्यालय परिसर के साफ-सफाई एवं शौचालय की स्थिति को ठीक कराया जाय। 

आवश्यकतानुसार रैम्प का भी  निर्माण/मरम्मत किया जाय। किसी भी दशा में इस प्रकार की कमी पाये जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। 

 उन्होंने विद्यालय पूरे अवधि में एक मात्र स्थापित मतदेय स्थल के निरीक्षण में पाया कि शौचालय के छत एवं दरवाजे की मरम्मत कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है तथा विद्यालय परिसर में विद्युत कनेक्शन भी नही है, जबकि विद्यालय के आस-पास विद्युत आपूर्ति है। उन्होंने विद्यालय में विद्युत कनेक्शन, शौचालय निर्माण, दरवाजे/खिड़कियों की मरम्मत कराये जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है।

 निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अधिकारी अमृत पाल कौर, ए0ई0आर0ओ0, ओ.एस.डी. बजरंगबली पाण्डेय, बीएलओ व सुपरवाईजर तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.