बस्ती: छात्रों व अभिभावकों का टीकाकरण आज से

 छात्रों व अभिभावकों का टीकाकरण आज से

 माध्यमिक विद्यालयों में चलेगा दो दिवसीय अभियान

बस्ती संवाददाता

बस्ती। प्रशासन की पहल पर शनिवार से माध्यमिक विद्यालयों में कोविड टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। दो दिवसीय अभियान के लिए माइक्रो प्लॉन तैयार कर लिया गया है। अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व विद्यालय स्टॉफ को टीका लगाया जाएगा। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि अभियान में जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने यहां के छात्रों से पूछकर टीकाकरण से छूटे अभिभावकों की सूची तैयार की गई है। दो दिवसीय अभियान के दौरान उन सभी को विद्यालय पर बुलवाकर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों से अब तक जो सूचना उपलब्ध कराई गई है, उसके अनुसार 18532 अभिभावकों को टीके की पहली डोज तथा 33566 अभिभावकों को टीके की दूसरी डोज लगनी बाकी है। इसके अलावा 1027 छात्रों को पहली तथा 590 को दूसरी डोज लगनी है। यह संख्या अभी बढ़ सकती है। सभी विद्यालय प्रबंधन से कहा जा रहा है कि वह उक्त दिवस पर टीकाकरण न करवाने वाले  ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को विद्यालय पर बुलवाकर टीका लगवाएं। इसमें छात्रों का भी सहयोग लें। 

उन्होंने बताया कि कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण व जांच पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जिन लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा है, उन्हें ढूंढ कर टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग मांगा जा रहा है। 

7.94 लाख युवाओं ने लगवाया टीका

कोविड टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी काफी उत्साह वर्धक है। 17 मई 2021 से 18 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को टीका लगाया जाना शुरू किया गया है। 45 साल की उम्र पूरी कर चुके 5.5 लाख को टीके की पहली डोज लग चुकी है। जिले में लगभग 19 लाख लोगों को कोविड का टीका लगना है। जो लोग टीके से छूटे हुए हैं, उन्हें अभियान चलाकर टीका लगाया जा रहा है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.